देश विदेश

पाकिस्तान में विस्फोट से 7 की मौत

इस्लामाबाद | समाचार डेस्क: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के कार्यालय में हुए एक विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा वहां पर उपस्थित कई अन्य घायल हो गए. पंजाब के डेरा गाजी खान जिले के पुलिस अधिकारी खान गुलाम मुबाशिर माकन ने बताया कि विस्फोट सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के एक नेता के चुनाव कार्यालय के बाहर हुआ.

इससे पहले हमले में पांच लोगों की मरने की सूचना थी.

रपट के मुताबिक, बचाव कर्मी विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं, पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल सूत्रों का कहना है कि घायलों की हालत गंभीर होने के चलते मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

‘डॉन’ की रपट के मुताबिक, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज नेता के कार्यालय की ओर दो हमलावर बढ़े और उन्होंने विस्फोट कर दिया.

जिस वक्त यह हमला हुआ, चुनाव कार्यालय में लगभग 40 लोग उपस्थित थे. इसमें एक स्थानीय पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज नेता सहित सात लोगों की मौत हो गई.

पंजाब के राज्यपाल रफीक राजवाना और मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ ने विस्फोट की निंदा करते हुए इसमें लोगों की मौत पर शोक जताया है.

विस्फोट की आवाज दो किलामीटर दूर तक सुनी गई. सरकार ने आगामी दिनों में मुहर्रम को देखते हुए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है.

error: Content is protected !!