राष्ट्र

हमारा पड़ोसी आतंकवाद का जनक- मोदी

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: पीएम मोदी ने कहा हमारा पड़ोसी आतंकवाद का जनक है. गोवा में ब्रिक्स सम्मेलन को संबोधित करते हुये भारतीय प्रधानमंत्री मोदी ने इशारों ही इशारों में जमकर पाकिस्तान को लताड़ा.

उन्होंने कहा, “हमारी आर्थिक समृद्धि, सुरक्षा और विकास को सबसे बड़ा ख़तरा आतंकवाद से है. दुखद है कि इसका ‘मदरशिप’ भारत का एक पड़ोसी मुल्क है. दुनिया भर में आतंक के मॉड्यूल इस देश से जुड़े हुए हैं. ये देश केवल आतंकवादियों को शरण ही नहीं देता, बल्कि एक मानसिकता को बढ़ावा देता है.”

भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हम इस मानसिकता की कड़ी निंदा करते हैं. ब्रिक्स देशों को एकजुट खड़े होकर कार्रवाई करनी चाहिये.”

उधर, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने ट्वीट्स के ज़रिये बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि “इसी मानसिकता के तहत ये घोषणा की जाती है कि राजनीतिक मकसदों के लिए आतंकवाद के इस्तेमाल को सही ठहराया जा सकता है.”

उल्लेखनीय है कि ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका याने ब्रिक्स का दो दिवसीय सम्मेलन भारत के गोवा में हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!