पास-पड़ोस

odisha: टिटलागढ़ में पारा 48.5 पर

भुवनेश्वर | समाचार डेस्क: ओडिशा के टिटलागढ़ में रविवार तापमान देशभर में सबसे ज्यादा 48.5 डिग्री सेल्सियस रहा. टिटलागढ़ के अलावा ओडिशा के अन्य शहर भी काफी गर्म रहा तथा 17 अन्य स्थानों पर 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा. तापमान बढ़ने और गर्मी के कहर से लोगों को खासा परेशानी हो रही है. राज्य सरकार ने लू लगने से चार लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि अपुष्ट स्रोतों से 88 लोगों के मरने की खबरें हैं.

ओडिशा के पश्चिमी शहर टिटलागढ़ में लगातार तीसरे दिन देश में सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के निदेशक शरत चंद्र साहू ने कहा कि अप्रैल में रविवार अब तक का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया.

टिटलागढ़ में 30 अप्रैल, 1999 को 48.1 डिग्री तथा 5 जून, 2003 को 50.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था.

अन्य शहरों में भी 40 डिग्री से ऊपर तापमान रहा. राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में 48.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं सोनपुर (46.1), भवानीपटना (45), तालचर (44.8), बोलनगीर (44.5) भी कम गर्म नहीं रहे.

प्रदेश के कई हिस्सों में अभी कुछ समय तक गर्मी का प्रभाव जारी रहेगा. वहीं साहू ने कहा कि 26 अप्रैल को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.

विशेष राहत आयुक्त कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि जिला अधिकारी द्वारा 32 मौतों की जांच की जा रही है.

इनमें चार लोगों के मृत्यु का कारण लू लगना बताया जा रहा है, जबकि अन्य 28 लोगों के मरने की वजह का पता नहीं चल पाया है. अभी इसकी जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!