पास-पड़ोस

ओडिशा: डकैतों ने की पुलिसकर्मी की हत्या

भुवनेश्वर | एजेंसी: ओडिशा के क्योंझर जिले में डकैतों के एक गैंग ने एक पुलिस अधिकारी के वाहन को बम से उड़ा दिया और अधिकारी को गोलियों ने भून डाला.

घटना शनिवार रात राजधानी भुवनेश्वर से 150 किलोमीटर दूर सहरपाड़ा गांव के पास हुई. प्रभारी पुलिस निरीक्षक दिलीप साहू अपने सहकर्मियों के साथ डकैतों के एक गैंग का पीछा कर रहे थे.

उप विभागीय पुलिस अधिकारी प्रदीप्त नायक ने कहा कि डकैतों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं और पुलिस वाहन पर देसी बमों से हमला किया.

प्रभारी पुलिस निरीक्षक दिलीप साहू इस बीच किसी तरह गाड़ी से बाहर निकले और डकैतों पर जवाबी गोलियां चलाईं. दोनों तरफ से हुई गोली बारी में साहू बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

साहू ने घाटगांव पुलिस थाने में सप्ताह भर पहले ही प्रभार ग्रहण किया था.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शहीद के परिवार को सहायता राशि के रूप में आठ लाख रुपये देने की घोषणा की.

सरकार ने शहीद पुलिस अधिकारी के परिजन को नौकरी दिलाने का भी वादा किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!