पास-पड़ोस

Odisha: बस खाई में गिरी, 30 की मौत

भुवनेश्वर | समाचार डेस्क: ओडिशा में रविवार शाम एक बस के गहरे खाई में गिर जाने से 30 यात्रियों की मौत हो गई है. बस 300 फुट गहरे खाई में गिर गई. बताया जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे. अग्निशमन सेवा के डीजी विनय बेहरा ने बताया कि घटनास्थल से 27 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि तीन लोगों ने जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.

बस में ‘भारती गणनाट्य’ ओपेरा पार्टी के कलाकार सवार थे, जो देवगढ़ जिले से बारगढ़ जिले के रेमता लौट रहे थी. देवगढ़ की पुलिस अधीक्षक सारा शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि बस तिलाएबानी गाएलो घाट पर खाई में गिर गई.

उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्यो में अग्निशमन सेवा के अधिकारियों, ओडिशा आपदा मोचन बल , पुलिसकर्मियों तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की मदद ली गई.

वरिष्ठ पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया.

पुलिस महानिदेशक के.बी. सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि इस घटना में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बस में फंसे अन्य लोगों की आशंका के मद्देनजर तलाशी व बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. जिला प्रशासन ने घटना के बाद दो हेल्प नंबर भी जारी किए हैं.

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को राहत अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए.

पास-पड़ोस

Odisha: बस खाई में गिरी, 30 की मौत

भुवनेश्वर | समाचार डेस्क: ओडिशा में रविवार शाम एक बस के गहरे खाई में गिर जाने से 30 यात्रियों की मौत हो गई है. (more…)

error: Content is protected !!