राष्ट्र

मोदी कैबिनेट का नया चेहरा

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को अपने मंत्रिमंडल में नये चेहरों को शामिल किया. पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर का कैबिनेट मंत्री के रूप में प्रमोशन किया गया है. मंत्रिमंडल विस्तार प्रक्रिया में मंगलवार को पांच मंत्रियों को पदमुक्त कर दिया गया. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल से हटाए गए सभी पांच राज्यमंत्री थे.

जिन मंत्रियों को मंत्रिमंडल से हटाया गया है. उनमें संवर लाल जाट (जल संसाधन), निहालचंद (पंचायती राज), राम शंकर कथेरिया (मानव संसाधन मंत्रालय), मनसुख भाई वसावा (जनजातीय मामले) और मोहनभाई कुंडरिया (कृषि) शामिल हैं.

000मोदी कैबिनेट का नया चेहरा
* प्रकाश जावड़ेकर का प्रमोशन, कैबिनेट मंत्री का मिला दर्जा मिला.
* एस.एस. आहलूवालिया, राज्य मंत्री बने.
* फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्य मंत्री पद की शपथ ली.
* रमेश चन्डप्पा जिगाजिनागी, कर्नाटक के बीजापुर से भाजपा सांसद, कैबिनेट मंत्री की शपथ ली.
* विजय गोयल, राजस्थान से राज्यसभा सांसद, मोदी कैबिनेट के नये राज्यमंत्री.
* रामदास अठावले, आरपीआई सांसद, राज्यमंत्री पद की शपथ ली.
* राजन गोहेन, असम से सांसद, राज्यमंत्री बने.
* अनिल माधव दवे, मध्यप्रदेश भाजपा, राज्यमंत्री बने.
* पुरुषोत्तम रुपाला, राज्यमंत्री बने, गुजरात के सौराष्ट्र से राज्यसभा सांसद.
* एम.जे अकबर, भाजपा से राज्यसभा सांसद, राज्यमंत्री बने.
* अर्जुन राम मेघवाल, राजस्थान से भाजपा सांसद, राज्यमंत्री बने.
* जसवंत सिंह सुमन भाई भांभोर, राज्यमंत्री की शपथ, गुजरात के दाहोद से लोकसभा सांसद हैं.
* महेन्द्र नोथ पांडे, राज्यमंत्री बने, यूपी के चंदौली से भाजपा सांसद हैं.
* अजय टम्टा.
* कृष्णा राज.
* मनसुख भाई मंडाविया.
* अनुप्रिया पटेल.
* सी.आर. चौधरी.
* पी.पी. चौधरी.
* सुभाष रामराव भामरे.

मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले राज्यमंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. फग्गन सिंह कुलस्ते, एम.जे. अकबर और अनिल माधव दवे को राज्यमंत्री बनाया गया है. दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले चार सदस्यों ने शपथ ली. जावड़ेकर को पदोन्नत किए जाने के चलते शपथ दिलाई गई, वहीं तीन सदस्यों ने बतौर राज्यमंत्री शपथ ली. दवे और अकबर राज्यसभा के सदस्य हैं, वहीं कुलस्ते लोकसभा सदस्य हैं.

राज्य से मोदी मंत्रिमंडल में कैबिनेट मंत्री के तौर पर सुषमा स्वराज, नजमा हेपतुल्ला, नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद्र गहलोत और राज्यमंत्री प्रकाश जावड़ेकर (अब कैबिनेट मंत्री) पहले से ही हैं, अब तीन राज्यमंत्री और शामिल किए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!