देश विदेश

नेपाल में ईंधन समाप्त

काठमांडू | समाचार डेस्क: भारत से ईंधन की सप्लाई रुक जाने के कारण नेपाल में ईंधन संकट की स्थिति निर्मित हो गई है. अब नेपाल के पास केवल आपात स्थिति के लिये ही ईंधन बचा है. उल्लेखनीय है कि नेपाल की तराई में मधेसी आंदोलन के कारण भारत से ट्रक नेपाल नहीं जा पा रहे हैं. नेपाल ऑयल कॉर्प ने देश में ईंधन वितरण से इंकार कर दिया है. नेपाल ऑयल कॉर्प का कहना है कि उसके पास आपात स्थिति में उपयोग के लिए रखे गए ईंधन के अलावा ईंधन का भंडार समाप्त हो गया है.

नेपाल ऑयल कॉर्प के निदेशक गोपाल बहादुर खड़का ने कहा कि पिछले पांच साल से भारत से होने वाले ईंधन का आयात भी बाधित हुआ है.

समाचार पत्र ‘द हिमालयन टाइम्स’ की रपट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को अब ईंधन उपलब्ध नहीं होगा, क्योंकि ईंधन आयात करने के प्रयास असफल रहे हैं, जबकि लगातार प्रयास के बावजूद वैकल्पिक तरीकों का पता लगाने की जरूरत है.

उन्होंने कहा, “ईंधन आयात करने का हमारे प्रयास अपर्याप्त रहे हैं, वैकल्पिक प्रयास सफल नहीं रहे. इसलिए इस समय ईंधन आपूर्ति आसान नहीं होगी.”

खड़का ने कहा कि इस समस्या को उच्च स्तर पर सुलझाया जाना चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!