देश विदेश

भूकंप ने लील ली 3,815 जाने

काठमांडू | समाचार डेस्क: नेपाल में भूकंप के बाद से 3,815 शव बरामद हुये हैं. यह आकड़ा सोमवार रात तक का है. सूत्रों का कहना है कि इसमें इजाफ़ा हो सकता है. नेपाल में भूकंप से सबसे ज्यादा मानव हानि सिंधुपाल चौक जिले में हुई है. नेपाल में विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 3,815 हो गई. शनिवार को हुए भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित काठमांडू घाटी में अब तक तकरीबन 1,000 लोगों की मौत हो चुकी है.

नेपाल के गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि शनिवार को आए 7.9 तीव्रता के भूकंप में देशभर में 6,515 लोग घायल हो गए हैं. नेपाल में 1934 के बाद यह अब तक का सबसे शक्तिशाली भूकंप था और इसका केंद्र गोरखा जिले में था.

भूकंप के कारण सबसे ज्यादा 1,021 मौत सिंधुपाल चौक जिले में दर्ज की गई हैं. वहीं राजधानी काठमांडू में अधिकतम 920 लोग हताहत हुए हैं.

नुवांकोट जिले में 422 लोग मारे गए हैं, धाड़िंग में 299, भक्तपुर में 240, गोरखा में 223, कावरे में 193, ललितपुर में 157 और रासुवा जिले में 150 लोग मारे गए हैं.

इसके अलावा डोलखा में 46, मकवानपुर में 33, रामेछाप में 26, सोलू में 21, ओखलडूंगा में 16, सिंधौली में नौ, सुन्सरी में सात, चिटवा और बारा में पांच-पांच, लामजुंग में तीन, कास्की, भोजपुर और मोरनाग में दो-दो लोग और सप्तरी, धनुषा, ताप्लेगंज, सरलाही, रौथात, नवलपरासी, ताहुहू, रोपला और रुकुम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!