बस्तरसुकमा

नेमीचंद जैन की पत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति

सुकमा:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने सुकमा जिले में नक्सल हिंसा के शिकार हुए दिवंगत पत्रकार श्री नेमीचंद जैन की धर्मपत्नी श्रीमती पदमा जैन को अनुकम्पा नियुक्ति देने की घोषणा के साथ ही शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल तोंगपाल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्ति पत्र भी प्रदान कर दिया.

मुख्यमंत्री ने “विकास यात्रा 2013” आयोजन के दौरान सुकमा जिले के तहसील मुख्यालय कोन्टा में आयोजित कार्यक्रम में श्रीमती जैन को मंच पर आमंत्रित कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया. इसके साथ ही डॉ. सिंह ने उन्हें ढाई लाख रूपए की सहायता राशि का चेक भी सौंपा.

ज्ञातव्य है कि सुकमा जिले के तोंगपाल निवासी पत्रकार श्री जैन की विगत दिनों नक्सलियों द्वारा हत्या कर दी गयी थी. घटना स्थल पर नक्सलियों का एक पर्चा बरामद हुआ था. इसके बाद कूकानार व तोंगपाल क्षेत्र में पर्चा फेंककर नक्सलियों ने अपना हाथ होने से इंकार किया था.

लेकिन बाद में एक बार फिर नक्सलियों की ओर से पर्चा फेंक कर कहा गया कि नेमीचंद जैन की हत्या पुलिस की ओर से जासूसी करने के आरोप में की गई है.

error: Content is protected !!