देश विदेश

ये क्या बोल गये मोदी जी

नई दिल्ली | बीबीसी: अमरीका दौरे पर गए भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने कोणार्क के सूर्य मंदिर के बारे में ये कह दिया कि ये 2000 साल पुराना है, जबकि ये 700 साल पुराना है. इसके बाद सोशल मीडिया पर मोदी का ख़ूब मज़ाक उड़ाया गया. पहले भी नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में कई ग़लतियाँ की हैं, जिसकी ख़ूब चर्चा हुई है.

आइए नज़र डालते हैं मोदी के कुछ ऐसे ही भाषणों पर और ये भी जानते हैं कि सच्चाई क्या है.

1. नवंबर 2003 में एक रैली में महात्मा गांधी के बारे में चर्चा करते हुए उन्हें मोहनलाल करमचंद गांधी कह दिया.

सच्चाई: महात्मा गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था. मोदी की इस ग़लती पर उनकी काफ़ी किरकिरी हुई थी.

2. वर्ष 2013 में पटना की बहुचर्चित रैली में नरेंद्र मोदी ने बिहार की शक्ति का ज़िक्र करते हुए सम्राट अशोक का जिक्र किया, पाटलिपुत्र का ज़िक्र किया और फिर नालंदा और तक्षशिला का.

सच्चाई: तथ्य ये है कि तक्षशिला पंजाब का हिस्सा रहा है और अब पाकिस्तान में है.

3. जुलाई 2003 में नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में कहा था कि आज़ादी के समय एक डॉलर की क़ीमत एक रुपए के बराबर थी.

सच्चाई: यूपीए सरकार की नाकामी गिनाते-गिनाते नरेंद्र मोदी ये भूल गए कि उस समय एक रूपए की क़ीमत 30 सेंट के बराबर थी. और उस समय एक रुपया एक पाउंड के बराबर था.

4. अहमदाबाद में अक्तूबर 2003 में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अहमदाबाद नगरपालिका में महिलाओं के आरक्षण का प्रस्ताव सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 1919 में रखा था.

सच्चाई: लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे नरेंद्र मोदी ये भूल गए थे कि वल्लभ भाई पटेल ने ये प्रस्ताव 1926 में दिया था.

5. फरवरी 2014 में नरेंद्र मोदी ने मेरठ में कहा था कि कांग्रेस ने आज़ादी की पहली लड़ाई को कम कर के आँका था.

सच्चाई: तथ्य ये है कि मेरठ में 1857 की क्रांति शुरू हुई थी. लेकिन मोदी ये भूल गए कि कांग्रेस की स्थापन 1885 में हुई थी. 1857 में कांग्रेस का कोई अता-पता नहीं था.

6. नवंबर 2003 में बंगलौर में नरेंद्र मोदी ने कहा था- 15 अगस्त का प्रधानमंत्री का भाषण लाल दरवाज़े से होता है.

सच्चाई: अब ये कोई बताने वाला तथ्य नहीं है कि पीएम लाल क़िले से भाषण देते हैं, न कि लाल दरवाज़े से.

7. 2003 में मुंबई में नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वर्ष 1960 से महाराष्ट्र में 26 मुख्यमंत्री हुए हैं.

सच्चाई: तथ्य ये है कि 2003 तक सिर्फ़ 17 नेताओं ने 26 बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है.

8. नरेंद्र मोदी ने एक बार कहा था कि जब हम गुप्त साम्राज्य की बात करते हैं कि हमें चंद्रगुप्त की राजनीति की याद आती है.

सच्चाई: दरअसल मोदी जिस चंद्रगुप्त का और उनकी राजनीति का जिक्र कर रहे थे, वो मौर्य वंश के थे. गुप्त साम्राज्य में चंद्रगुप्त द्वितीय हुए थे. लेकिन मोदी उनका ज़िक्र नहीं कर रहे थे.

9. दिसंबर 2013 में नरेंद्र मोदी ने जम्मू में एक रैली के दौरान कहा था कि मेजर सोमनाथ शर्मा को महावीर चक्र और ब्रिगेडियर रजिंदर सिंह को परमवीर चक्र मिला था.

सच्चाई: तथ्य ये है कि मेजर सोमनाथ शर्मा को परमवीर चक्र और रजिंदर सिंह को महावीर चक्र मिला था.

10. नवंबर 2013 में खेड़ा में नरेंद्र मोदी श्यामजी कृष्ण वर्मा और श्यामा प्रसाद मुखर्जी में अंतर नहीं कर पाए.

सच्चाई: मोदी ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को गुजरात का बेटा कह दिया और ये भी कह दिया कि उन्होंने लंदन में इंडिया हाउस का गठन किया था. और उनकी मौत 1930 में हो गई थी. दरअसल श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जन्म कोलकाता में हुआ था. उनकी मौत 1953 में हुई थी. दरअसल मोदी श्याम कृष्ण वर्मा की जगह श्यामा प्रसाद मुखर्जी बोल गए.

11. पटना में रैली के दौरान नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सिकंदर की सेना ने पूरी दुनिया जीत ली थी. लेकिन जब उन्होंने बिहारियों से पंगा लिया था, उसका क्या हश्र हुआ. यहाँ आकर वो हार गए.

सच्चाई: सिकंदर की सेना ने कभी गंगा पार ही नहीं की.

error: Content is protected !!