पास-पड़ोस

हिंसाग्रस्त हरदा में कर्फ्यू जारी, 30 धराए

भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में दो गुटों के बीच हुई हिंसा के बाद लगाया गया कर्फ्यू शुक्रवार को दूसरे दिन भी जारी है.

पुलिस ने अब तक 30 उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. छीपाबड़ थाना क्षेत्र में दो समुदायों में गुरुवार की दोपहर को विवाद हो गया और इसने सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया.

इलाके में पथराव हुआ, और आगजनी के बाद कर्फ्यू लगाना पड़ गया. खिरकिया क्षेत्र में कर्फ्यू शुक्रवार को भी जारी है. वहीं आसपास के जिलों खंडवा, होशंगाबाद व बैतूल से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक जैन ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि कर्फ्यू जारी है, पुलिस गश्त कर रही है और अब तक 30 उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है.

error: Content is protected !!