पास-पड़ोस

रामनरेश यादव के बेटे की मौत

लखनऊ | संवाददाता: मध्यप्रदेश के राज्यपाल रामनरेश यादव के बेटे शैलेष यादव की कथित ब्रेन हेमरेज में मौत हो गई है. मध्यप्रदेश के व्यापम घोटाले में शैलेष यादव नामजद थे. इसके अलावा एसटीएफ ने व्यापम घोटाले में रामनरेश यादव को भी आरोपी बनाया था. रामनरेश यादव इन दिनों भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती हैं.

गौरतलब है कि शैलेष यादव पर संविदा शिक्षक वर्ग-2 के पद के 10 आवेदकों से पैसे लेकर पास कराने का आरोप था. इस घोटाले की जांच कर रही स्पेशल टास्क फोर्स ने अपनी चार्जशीट में रामनरेश यादव के बेटे शैलेश यादव का उल्लेख किया है.

एसटीएफ ने शैलेष यादव को बयान दर्ज कराने के लिए राजभवन, लखनऊ और आजमगढ़ नोटिस भेजे थे. हालांकि यह नोटिस शैलेष को तामील नहीं हुए. शैलेष की तलाश में एसटीएफ की टीम आजमगढ़ और लखनऊ भी गई थी. जब वह नहीं मिला तो संपत्ति की जानकारी जुटाई गई थी.

सूत्रों का कहना है कि शैलेष अपने पिता रामनरेश यादव के लखनऊ स्थित निवास में ही रह रहे थे. रामनरेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे हैं.

error: Content is protected !!