राष्ट्र

अधिकतर कांग्रेसी समलैंगिक: रामदेव

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: अपनी विवादास्पद बयानबाजी के लिए मशहूर बाबा रामदेव ने कहा है कि लगता है कि अधिकांश कांग्रेसी समलैंगिक हैं इसीलिए वे समलैंगिकता के पक्ष में हैं.

इसके अलावा हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनामों में अप्रत्याशित सफलता हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) के लोकसभा चुनावों में संभावनाओं पर बोलते हुए रामदेव ने कहा, ‘दो चार झाड़ू लगाने वाले भी संसद में चाहिए. सब जगह सफाई करने वालों की जरूरत पड़ती है. मुझे ऐसा विश्वास है कि वे बहुत प्रयास करेंगे और दो-चार तक पहुंचेंगे.’

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा समलैंगिक रिश्तों को अपराध की श्रेणी में रखे जाने पर कई कांग्रेसी नेताओं ने निराशा जताई थी जबकि भाजपा ने इस फैसल का समर्थन करते हुए ऐसे रिश्तों को अप्राकृतिक बताया था.

रामदेव ने भी सुप्रीम कोर्ट का समर्थन करते हुए इससे पहले कहा था कि समलैंगिकता एक बीमारी है जिसका इलाज वे कर सकते हैं.

error: Content is protected !!