राष्ट्र

मोदी गोधरा के लिये जाने जाते हैं: शिवसेना

मुंबई | एजेंसी: एक साक्षात्कार में आलोचना करने पर शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर शब्दों के तीर छोड़े हैं. शिवसेना नेता संजय राउत ने 2002 के गुजरात दंगों के हवाले से मोदी को निशाने पर लिया है. राउत ने कहा, “अगर हमारे प्रधानमंत्री ने सचमुच ऐसा कहा है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण और निराशाजनक है. वह दुनिया में गोधरा और अहमदाबाद (2002 की हत्याओं) के लिए जाने जाते हैं. अगर वही मोदी ऐसा कह रहे हैं तो फिर यह दुखद है.”

राउत ने कहा, “हम उनकी इसी वजह से इज्जत करते हैं. लेकिन, अगर उन्होंने के.एम. कसूरी (पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री) और गुलाम अली के शो के रद्द होने पर ये सब कहा है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है.”

उन्होंने कहा कि मोदी से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी. दुनिया उन्हें बाला साहेब ठाकरे की मौत के बाद और 2002 के गुजरात दंगों के बाद हिंदुत्व के सबसे बड़े रक्षक के रूप में देखती है.

राउत ने कहा कि अगर पाकिस्तान से लड़ना अपराध है तो शिवसेना यह अपराध करती रहेगी. नहीं तो भारत एक दूसरा पाकिस्तान बन जाएगा.

error: Content is protected !!