राष्ट्र

उत्तर भारत के कई इलाकों में भूकंप

शिमला: उत्तर भारत के कई इलाकों में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर के कई जिलों में सुबह 8.03 बजे आए इस भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.4 मापी गई. बताया जा रहा है कि भूकंप का झटका कुछ सेकंड का था इसमें जान माल की हानि की कोई सूचना नहीं मिली है.

मध्यम तीव्रता वाले इस भूकंप का केन्द्र जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ से 13 किलोमीटर दूर स्थित था. जम्मू कश्मीर में इसके झटके किश्तवाड़ के अलावा डोडा, और भद्रवाह जिलों में जबकि हिमाचल प्रदेश में मुख्य रूप से शिमला, चम्बा, लाहौल एवं स्पीति, कुल्लू और कांगड़ा महसूस किए गए. भूकंप के झटके पंजाब के कुछ इलाकों में भी महसूस किए गए.

इससे पहले 13 जुलाई को भी हिमाचल के कुछ इलाकों में कुछ सेकंड के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिनकी तीव्रता 4.5 दर्ज की गई थी. उस समय भूकंप का केंद्र हिमाचल का कांगड़ा जिला था.

error: Content is protected !!