बिलासपुर

प्रधानमंत्री कल आएंगे बिलासपुर

बिलासपुर | संवाददाता: प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह गुरुवार को बिलासपुर के प्रवास पर रहेंगे. वे नई दिल्ली से भारतीय वायु सेना के विशेष विमान द्वारा रायपुर पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री राजधानी रायपुर विमान तल से सबेरे 10.30 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा बिलासपुर के सीपत पहुंचेंगे और राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम यानी एन.टी.पी.सी. के थर्मल पावर प्लांट का लोकार्पण करेंगे.

प्रधानमंत्री लोकार्पण समारोह में एन.टी.पी.सी. के लारा थर्मल पावर प्रोजेक्ट के प्रथम चरण का शिलान्यास भी करेंगे. डॉ. मनमोहन सिंह सीपत से दोपहर 12.45 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होकर 1.35 बजे रायपुर जाएंगे और वहां से दोपहर 1.40 बजे भारतीय वायु सेना के विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.

गौरतलब है कि लारा प्रोजेक्ट के प्रथम चरण में 800 मेगावाट को दो इकाईयों स्थपित की जा रही हैं. इस पर लगभग 11,846 करोड़ रु. की लागत अपेक्षित है. प्रोजेक्ट की अंततः क्षमता 4000 मेगावाट तक होगी, जिससे छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व गुजरात को विद्युत आपूर्ति की जायेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!