पास-पड़ोस

लिपिक के घर मिली लाखों की संपत्ति

जबलपुर | समाचार डेस्क: मध्य प्रदेश के जबलपुर में आय से अधिक की संपत्ति की शिकायत पर पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त की दबिश में एक क्लर्क के पास से लाखों की संपत्ति मिली है. लोकायुक्त निरीक्षक मनोज गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में पाटन तहसील में पदस्थ लिपिक सहायक राकेष दुबे के जगदम्बा कॉलोनी स्थित आवास पर सोमवार सुबह दबिश दी गई. उसके आवास से होंडा सिटी, आई टेन व मारुति अल्टो सहित तीन कार के अलावा एक मोटर साइकिल भी मिली है. वहीं दो मकानों के दस्तावेज भी मिले हैं.

उनके अनुसार, लिपिक का मासिक वेतन 22 हजार रुपये है. ऐसे में इतनी संपत्ति कहां से आई, इसकी जांच की जा रही है. आवास से मिले दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है. उसकी कुल संपत्ति कितने की है, इसका खुलासा दस्तावेजों की जांच-पड़ताल के बाद ही हो सकेगा.

बताया गया है कि वह पाटन से पहले जिला न्यायालय, जबलपुर में पदस्थ रहा है. लोकायुक्त को उसके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद लोकायुक्त ने सोमवार को यह कार्रवाई की.

error: Content is protected !!