राष्ट्र

लोकसभा चुनाव 16 अप्रैल से ?

नई दिल्ली | संवाददाता: अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो लोकसभा चुनाव 16 अप्रैल को होगा. पांच चरणों में होने वाले इस चुनाव की अंतिम तारीख 13 मई हो सकती है और मतगणना 16 मई को होने की संभावना है.

चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग ने 16वीं लोकसभा चुनाव के लिये अपना एक प्रारंभिक प्रस्ताव तैयार कर लिया है.

माना जा रहा है कि चुनाव आयोग 3 फरवरी को राजनीतिक दलों के साथ बैठक करेगा. इसके बाद 6 और 24 फरवरी को चुनाव आय़ोग की गृह मंत्रालय समेत दूसरे संबंधित मंत्रालय के सचिवों के साथ बैठक होगी. इन बैठकों के बाद ही चुनाव आयोग चुनाव की तारीखों को अंतिम रुप देगा. लेकिन आरंभिक तौर पर चुनाव आयोग ने पांच चरणों में चुनाव कराने का प्रस्ताव तैयार किया है.

सीजी खबर को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार पहले चरण में 17 राज्यों की 124 सीटों पर 16 अप्रैल को मतदान हो सकता है. दूसरे चरण में 22 या 23 अप्रैल को 13 राज्यों की 141 सीटों पर मतदान होगा. तीसरे चरण का चुनाव 30 अप्रैल को होगा, जिसमें 11 राज्यों की 107 सीटों को रखा गया है. चौंथे चरण में 8 राज्यों की 85 सीटों पर 7 मई को चुनाव संभावित है. अंतिम चरण में 9 राज्य की 86 सीटों को रखा गया है, जहां 13 मई को चुनाव हो सकते हैं.

error: Content is protected !!