राष्ट्र

लालू के दिल का वाल्व बदला गया

मुंबई | एजेंसी: राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के हृदय का ऑपरेशन बुधवार को मुंबई के एक अस्पताल में सफलतापूर्वक किया गया. अस्पताल के एक अधिकारी के अनुसार इस ऑपरेशन में छह घंटे और 15 मिनट लगे. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत ठीक है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को लालू यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “मैं लालूजी के जल्द ठीक होने और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.”

ऑपरेशन के बाद एशियन हॉर्ट इंस्टीट्यूट के हॉर्ट सर्जन रामाकांत पांडा ने कहा, “इस ऑपरेशन में दिल के वाल्व को बदला गया. साथ ही महाधमनी को ठीक किया गया और दिल में तीन मिलीमीटर के छेद को भी भरा गया.”

लालू प्रसाद अब आईसीयू में हैं और 10-12 दिनों बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

एशियन हॉर्ट इंस्टीट्यूट के चिकित्सीय निदेशक विजय डीसिल्वा के अनुसार मंगलवार को लालू प्रसाद यादव के दिल में एओर्टिक स्टेनोसिस का पता चला. इसे ठीक करने के लिए ऑपरेशन जरूरी था.

इस बीच जनता दल यूनाइटेड के नेता नीतीश कुमार भी लालू से मिलने मुंबई जाएंगे.

जेडीयू में नीतीश के करीबी एक नेता के अनुसार, “नीतीश संभवत: बुधवार को लालू के ऑपरेशन के बाद उनसे मिलेंगे.”

नीतीश कुमार इस समय दिल्ली में हैं.

संजय सिंह ने कहा, “आज लालू अस्पताल में हैं. ऐसे में छोटे भाई को बड़े भाई से जरूर मिलना चाहिए.”

सिंह ने बताया कि गठबंधन के तहत साथ आने के बाद हुए उपचुनाव में मिले अच्छे नतीजे के बाद पहली बार नीतीश और लालू एक-दूसरे से मिलेंगे.

गौरतलब है कि 20 साल बाद बिहार की राजनीति में लालू और नीतीश एक मंच पर आए हैं. कांग्रेस भी इस गठबंधन में साझीदार है.

राष्ट्रीय जनता दल के नेता अब्दुल बारी सिद्दकी ने बताया कि पार्टी के सैकड़ो नेता और कार्यकर्ता लालू के जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!