कोरबाछत्तीसगढ़बिलासपुर

विस्तार परियोजना के 30 विस्थापित गिरफ्तार

कोरबा | अब्दुल असलम: कोरबा के छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी के विस्तार परियोजना के 30 भू विस्थापितो को गुरुवार पुलिस ने बल पूर्वक डैम से हटाकर गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल कोरबा के छत्तीसगढ़ विद्युत कंपनी के विस्तार परियोजना के भू विस्थापित नौकरी कि मांग को लेकर डिंडोल भाठा गाव में बनाये जा रहे राखड़ बांध का लम्बे समय से विरोध कर यहाँ तक कि कई दिनों से ग्रामीणो ने के काम को बंद करावा दिया है,

२७ फरवरी को भी ग्रामीण डेम कम काम रुकवाने डेम पहुचे थे जहा प्रशासन और पुलिस ने जबर्दस्ती ग्रामीणो को गिरफ्तार कर लिया और दर्री थाना स्थित लाल मैदान लेकर आ गये.

ग्रामीणो का आरोप था कि वे मंदिर जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें जबर्दस्ती गिरफ्तार कर लिया. वही प्रशासन का कहना था कि बार बार ग्रामीणो द्वारारा काम बंद कराया जा रहा था इस लिए यह कारवाही कि गई है. लेकिन उन पर कोई अपराधिक मामला दर्ज नहीं किया जायेगा.

ग्रामीणो के गिरफ़्तारी के बाद राखड़ डेम का काम फिर से सुरु हो गया है पर सवाल यहाँ उठता हैकि ग्रामीणो को आखिर कब इंसाफ मिलेगा.

error: Content is protected !!