कलारचना

‘मोहनजोदड़ो’ के ‘खलनायक’ कबीर बेदी!

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: दुनिया की पुरानी सभ्यताओं मे से एक ‘मोहनजोदड़ो’ जो सिंधु घाटी में बसी थी उसका विलेन कोई ऐसा-वैसा शख्स नहीं केवल कबीर बेदी ही हो सकता है. ‘मोहनजोदड़ो’ अपने समय की समृद्ध सभ्यता थी इसी कारण से ‘मोहनजोदड़ो’ फिल्म के निर्माता और निर्देशक आशुतोष गोवारिकर को दमदार विलेन की खोज थी. फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ बड़े बजट की फिल्म है इसलिये कदम फूंक-फूंककर रखा जा रहा है. आशुतोष गोवारिकर ने ‘मोहनजोदड़ो’ के लिये ऋतिक रोशन को हीरो के रूप में पहले ही साइन कराया है अब जाकर कबीर बेदी के फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ में विलेन बनाने की बात फायनल हो गई है.

फिल्म ‘मोहनजोदड़ो’ में विलेन की भूमिका मिलने पर कबीर बेदी ने कहा, ‘मैं फिल्म में एक महत्वपूर्ण किरदार निभाने को लेकर काफी उत्साहित हूं.’ वहीं, निर्माता-निर्देशक आशुतोष ने टिप्पणी की, ‘वे काफी समय से मेरी विश लिस्ट में थे. मुझे उनका काम बेहद पसंद है.’

वास्तव में आशुतोष को ऋतिक रोशन की टक्कर का विलेन चाहिये था जो कबीर बेदी से बेहतर कोई नहीं हो सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!