पास-पड़ोस

सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन ने झारखंड में सरकार बनाने के लिए राज्यपाल डॉ. सैयद अहमद के समक्ष दावा पेश कर दिया है. झामुमो ने दावा किया है कि 82 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में उनके गठबंधन को 43 विधायकों का बहुमत हासिल है.

राजभवन से निकलने के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए सोरेन ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल को उन 43 विधायकों के नामों की सूची सौंप दी है जिनका समर्थन उन्हें प्राप्त है.

सोरेन ने कहा कि राज्य में पिछले छह महीने से राष्ट्रपति शासन लागू है और हमने कांग्रेस, राजद और कुछ निर्दलीय विधायकों के सहयोग से राज्य में लोकतांत्रिक सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू की है और हमें सरकार बनाने के लिए अब सिर्फ राज्यपाल के आमंत्रण का इंतजार है.

उल्लेखनीय है कि 15 नवंबर 2000 को झारखंड के नए राज्य बनने के बाद अब तक राज्य में आठ सरकारें बदल चुकी हैं और फिलहाल राज्य में पिछले छह महीने से राष्ट्रपति शासन लागू है.

error: Content is protected !!