पास-पड़ोस

झारखंड: विधायक खरीदफरोख्त मामले में सीबीआई के छापे

रांची: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखंड में 2010 राज्यसभा चुनावों के दौरान विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में राज्य के ग्यारह विधायकों के आवासों समेत 23 जगहों पर छापेमारी की है. सीबीआई की 40 टीमों ने गुरुवार सुबह से ही छापेमारी की कार्रवाई शुरु कर दी थी. बताया जा रहा है कि सीबीआई को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं.

सीबीआई की टीमों ने जिन विधायकों के यहां छापेमारी की कार्रवाई की है उनमें राष्टीय जनता दल के संजय यादव, अन्नपूर्णा देवी, सुरेश पासवान, जनार्धन पासवान, कांग्रेस के विधायक सौरभ नारायण, सरफराज अहमद, अनंत प्रताप देव, योगेंद्र साव, सौरभ नारायण सिंह और झारखंड मुक्ति मोर्चा के विष्णु भैया शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि झारखंड राज्य में 2010 में हुए राज्यसभा चुनावों में वोट के बदले नोट का मामला सामने आया था. इस मामले की जांच पहले राज्य का सतर्कता विभाग कर रहा था लेकिन जाँच में हो रही देरी से नाराज़ झारखंड उच्च न्यायालय ने बाद में ये मामला सीबीआई को सौंप दिया था.

error: Content is protected !!