राष्ट्र

भाजपा: झारखंड में ‘एकला चलो रे’

रांची | एजेंसी: झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों में से 12 सीटें जीतने के बाद भाजपा विधानसभा चुनाव में अकेले लड़ सकती है. भाजपा उपाध्यक्ष रघुबर दास ने कहा, “हमारी पार्टी विधानसभा चुनाव अपने बलबूते पर लड़ेगी. किसी दूसरी पार्टी के साथ गठबंधन बनाने का सवाल ही पैदा नहीं होता.”

दास ने कहा, “राज्य की जनता भाजपा के साथ है. लोकसभा चुनाव में यह साफ हो चुका है.”

झारखंड में पांच चरणों में मतदान कराए जाएंगे और मतदान की तारीखें 25 नवंबर, दो दिसंबर, नौ दिसंबर, 14 दिसंबर तथा 20 दिसंबर तय हैं.

2009 के विधानसभा चुनाव में भाजपा का जनता दल युनाइटेड के साथ गठबंधन था. भाजपा को 18 सीटें मिली थीं. वर्ष 2000 में भाजपा ने 33 सीटें जीती थी और 2005 में उसे 30 सीटें मिली थीं.

झारखंड में भाजपा दो गुटों में बंटी हुई है. एक गुट आल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के साथ गठबंधन का पक्षधर है तो दूसरा अकेले चुनाव लड़ना चाहता है.

रघुबर दास किसी गठबंधन के खिलाफ हैं. एक अन्य वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा भी गठबंधन के खिलाफ हैं.

सिन्हा ने हाल में सवाल किया था, “जब जनता हमारे साथ है फिर हम कोई गठबंधन क्यों करें? मोदी फैक्टर पर्याप्त है.”

भाजपा राज्य विधानसभा की 81 सीटों में से 55 पर जीत हासिल करने के मिशन के तहत काम कर रही है. लोकसभा चुनाव में भाजपा 58 विधानसभा क्षेत्रों में आगे थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!