कलारचना

जेम्स बांड के पटकथा की चोरी!

टोक्यो | मनोरंजन डेस्क: फिल्मी पर्दे पर दुश्मनों की हर चाल को नाकाम कर देने वाले तथा ब्रिटिश खुफिया पुलिस के अजेय एजेंट 007 जेम्स बांड की कहानी हैकरों से नहीं बच पाई है. जाहिर है कि इससे जेम्स बांड की छवि खराब नहीं हुई है क्योंकि उनकी कारगुजारिया केवल फिल्मी पर्दे तक ही सीमित हैं. हैकरों ने जेम्स बांड के 24वीं कड़ी की कहानी को चुरा तो लिया है परन्तु इससे जेम्स बांड के 25वीं कड़ी के लिये मसाला मिल गया है. अब तय है कि जेम्स बांड अपने 25वीं कड़ी में हैकरों से निपटेंगे. गत माह हैकरों द्वारा की गई चोरी में जेम्स बांड की अगली फिल्म की पटकथा भी शामिल थी. यह बात एक फिल्म निर्माण कंपनी ने कही. एनएचके वर्ल्ड के मुताबिक कंपनी ने सोमवार को कहा कि यह पटकथा सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट की अगली फिल्म ‘स्पेक्टर’ की है. जेम्स बांड श्रंखला की 24वीं कड़ी में एक बार फिर डेनियल क्रैग जेम्स बांड की भूमिका निभा रहे हैं.

अभी तक फिल्म के बारे में इसके नाम के सिवा और कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है.

कंपनी ने चिंता जताई कि हैकर फिल्म की कहानी सार्वजनिक कर सकते हैं, हालांकि इसे रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी.

पश्चिमी मीडिया में इस घटना को हैकरों का जेम्स बांड पर हमला के तौर पर पेश किया जा रहा है.

हैकर 24 नवंबर को सोनी पिक्च र्स एंटरटेनमेंट के कंप्यूटर नेटवर्क में घुसने में सफल हो गए थे.

James Bond 007 – Intro sequence collage from 1962-2006

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!