विविध

अधिकांश भारतीयों को प्रेम न जता पाने का अफसोस

मुंबई | एजेंसी: हममें से कइयों के मन में कभी न कभी किसी खास के लिए खास भावना रही होगी और अपनी भावना का इजहार न करने की कसक भी कहीं बाकी जरूर रही होगी.

टूथपेस्ट के ब्रांउ क्लोजअप द्वारा कराए गए क्यूपिड एटिट्यूड सर्वे में यह पता चला है कि 57 प्रतिशत लोग इस बात के लिए अफसोस करते हैं कि उन्होंने उस व्यक्ति के सामने अपनी भावनाओं का इजहार नहीं किया, जिसे वे बेहद पसंद करते थे.

एक बयान के अनुसार, सर्वेक्षण में यह भी पता चला कि 58 प्रतिशत भारतीय अपने मन की बात आमने सामने करते हैं, जिसे वे पसंद करते हैं, जबकि 45 प्रतिशत लोग अपनी भावनाओं का इजहार फोन पर करते हैं.

क्यूपिट एटिट्यूड सर्वेक्षण में यह बात भी सामने आई कि ऑनलाइन सामाजिक खेल जैसे क्यूपिड गेम्स के माध्यम से कई युवा और किशोर झिझक को किनारे रखकर उन लोगों के करीब आते हैं, जिनकी तरफ वे आकर्षित होते हैं.

इस तरह के कुछ खेलों में दोनों प्रतिभागियों को संगत और सामंजस्य से संबंधित कुछ प्रश्न दिए जाते हैं, जिन्हें पूरा करना होता है और प्रश्नावली सफलतापूर्वक पूरा करने पर ही दोनों प्रतिभागियों की पहचान उजागर की जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!