खेल

तीरंदाजी में भारतीय महिला टीम को स्वर्ण

रॉकलॉ | एजेंसी: भारत की महिला रिकर्व टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण कोरिया को हराकर रविवार को लगातार दूसरी बार विश्व कप खिताब पर कब्जा किया. भारतीय टीम में बोम्बाल्या देवी, दीपिका कुमारी और रिमिल बुरुली शामिल हैं. इस तिकड़ी ने बीते महीने ही कोलम्बिया शहर मेडेलिन में आयोजित विश्व कप स्टेज-3 का खिताब जीता था.

भारतीय महिलाओं ने रविवार को विश्व कप स्टेज-4 के फाइनल में कोरियाई महिलाओं को 219-215 के अंतर से हराया. कोरियाई टीम में युन ही, की बेई और जू जंग शामिल थीं. डेनमार्क ने इस स्पर्धा का कांस्य पदक जीता. डेनमार्क की महिलाओं ने रूस को 210-194 के अंतर से पराजित किया.

भारत के लिए कोरिया को फाइनल में हराना काफी चौंकाने वाला रहा क्योंकि कोरियाई टीम ने एलिमिनेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए कम से कम 222 का स्कोर हासिल किया था.

भारतीय टीम ने एलिमिनेशन राउंड में इंडोनेशिया, मेक्सिको और डेनमार्क को हराया जबकि कोरियाई महिलाओं ने अमेरिका, इटली और रूस को मात दिया. वर्ल्डकप फाइनल 21-22 सितंबर को पेरिस में खेला जाएगा.

error: Content is protected !!