खेल

जेएसडब्ल्यू का विदेशी खिलाड़ियों से करार

बेंगलुरू | एजेंसी: आई-लीग में पहली बार खेलने जा रहे क्लब जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स ने मंगलवार को डिफेंडर जॉन जॉनसन और कुर्टिस ओसानो के साथ करार किया है. इन दोनों खिलाड़ियों के पास इंग्लिश प्रीमियर लीग में खेलने का अनुभव है.

इंग्लैंड के जॉनसन ईपीएल में मिडिलबॉरो के लिए खेल चुके हैं जबकि केन्या के ओसानो रीडिंग अकादमी के उत्पाद हैं और अंतिम बार लीग-2 क्लब एएफसी विम्बलडन के लिए खेले हैं. जानसन और ओसानो क्रमश: सेंट्रल मिडफील्डर और राइट बैक के तौर पर खेल चुके हैं लेकिन दोनों मिडफील्ड में भी काफी सहज हैं.

ओसानो ने लीवरपूल के मौजूदा प्रबंधक ब्रेंडन रोजर्स की देखरेख में रीडिंग अकादमी में खेलना शुरू किया था.

जेएसडब्ल्यू के कोच एश्ले वेस्टवुड से जब यह पूछा गया कि क्या जॉनसन और ओसानो भारत के मौसम से तालमेल बना सकेंगे तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं और ये खिलाड़ी निश्चित तौर भारत में भी सफल रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!