राष्ट्र

IAS अफसर के पास कुबेर का खजाना

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: आंध्र प्रदेश के एक आईएएस अफसर के पास कुबेर का खजाना मिला है. गोदावरी जिले के परिवहन उपायुक्त ए मोहन के यहां एंटी करप्शन ब्यूरों की छापेमारी के दौरान अब तक 800 करोड़ की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है. एस छापे में 2 किलो सोना तथा 5 किलो चांदी भी मिली है. जिससे छापा मारने वाले अधिकारियों की आंखें फटी रह गई है.

इस अधिकारी ने अपनी बेटी के नाम आठ कंपनियां बनाकर रखी है जिनमें 100-120 करोड़ रुपये लगे हुये हैं. इस अधिकारी की संपत्ति तीन राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना तथा कर्नाटक में फैली हुई है.

शायद यह देश के इतिहास में किसी अधिकारी के यहां मिली सबसे ज्यादा संपत्ति है. तलाशी अभियान पिछले दो दिनों से जारी है. अभी भी 12 बैंक लॉकर खोले जाने बाकी हैं.

एंटी करप्शन ब्यूरों का छापा तीन राज्यों के 9 स्थानों पर चल रहा है.

मिला कुबेर का खजाना
02 किलो सोना
05 किलो चांदी
14 फ्लैट हैदराबाद में
01 बिल्डिग पंजागुट्टा में
05 मंजिला इमारत जुबली हिल्स में
50 एकड़ जमीन नेल्लोर, प्रकासम, चित्तूर में.

error: Content is protected !!