राष्ट्र

उत्तराखंड: राहत कार्य में लगा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त

देहरादून: उत्तराखंड में बाढ़ से प्रभावित लोगों को बचाने के कार्य में लगे वायुसेना के एमआई-17 हेलिकॉप्टर के क्रैश हो जाने से कम से कम आठ लोगों की जानें चली गई हैं. हालांकि कुछ सूत्रों का कहना है कि मरने वालों की संख्या 19 तक हो सकती है लेकिन इस पर अभी तक आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है. मरने वालों में वायुसेना के पाँच अफसर और तीन नागरिक शामिल हैं.

वायुसेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हेलिकॉप्टर केदारनाथ से रसद पहुँचा कर लौट रहा था लेकिन खराब मौसम की वजह से ये गौरीकुंड के उत्तरी इलाके में क्रैश हो गया. इस समय वाय़ुसेना के 45 से अधिक हेलिकॉप्टर बेहद खराब मौसम के बावजूद राहत कार्य में लगे हुए हैं.

आपदा प्रभावित इलाकों में सोमवार से हो रही लगातार बारिश की वजह से राहत कार्य में बहुत मुश्किलें आ रही हैं. मौसम के चलते हेलिकॉप्टर कई इलाकों में जा नहीं पा रहे हैं वहीं कई इलाकों में बादल फटने और भूस्खलन होने की खबर आ रही हैं. माना जा रहा है कि प्रभावित इलाकों में अभी भी पाँच हज़ार से ज्यादा नागरिक फंसे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!