राष्ट्र

हुदहुद तूफान की दस्तक, 2 मरे

विशाखापत्तनम | एजेंसी: हुदहुद तूफान ने आंध्र के तट पर टकराते ही 2 लोंगों की जान ले ली है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश पेड़ तथा दीवार ढहने से ये मौते हुई हैं. इससे पहले ही प्रशासन ने लाखों लोगों को सुरक्षित सेथान पर पहुंचा दिया है. गौरतलब है कि चक्रवाती तूफान हुदहुद ने रविवार दोपहर आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम शहर के नजदीक स्थित पुदिमाडका गांव में दस्तक दे दी है. अधिकारियों ने कहा कि तूफान दोपहर के आसपास पुदिमाडका गांव में अपने असर दिखाने लगा. हुदहुद को अत्यंत गंभीर तूफान कहा गया है. पुदिमाडका गांव विशाखापत्तनम से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित है.

अधिकारियों ने कहा कि तूफान को तट पार करने में एक घंटा लग सकता है. विशाखापत्तनम और आसपास के इलाकों के लोग तूफान के पहुंचने के साथ ही तेज आंधी के बीच भागना शुरू कर दिए. तूफान की गति 180 किलोमीटर प्रति घंटा है.

विशाखापत्तनम, श्रीकाकुलम, विजयानगरम जिले शनिवार रात से ही भारी बारिश और तेज आंधी की चपेट में हैं. इसके परिणामस्वरूप निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं, पेड़ उखड़ गए, बिजली आपूर्ति और संपर्क टूट गए हैं.

आंध्र प्रदेश में रविवार को मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के बीच दीवार ढहने और पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि विशाखापत्तनम में दीवार ढह जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि श्रीकाकुलम जिले में एक व्यक्ति पर पेड़ गिर जाने से उसकी मौत हो गई.

भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से रविवार सुबह जारी बुलेटिन में कहा गया कि बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान विशाखापत्तनम से करीब 60 किलोमीटर दूर दक्षिण-पूर्व की तरफ है.

आंध्र प्रदेश सरकार ने चक्रवाती तूफान ‘हुदहुद’ से संबंधित जानकारी मुहैया कराने के लिए राज्य व जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है और टोल फ्री नंबर भी जारी किया है. हुदहुद तूफान रविवार को विशाखापत्तनम के समुद्री तट से टकरा चुका है.

एक बयान के अनुसार, हैदराबाद सचिवालय में 24 घंटे के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. नियंत्रण कक्ष का नंबर 040-23456005, 23450419 है.

आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापत्तन, पूर्वी गोदावारी और पश्चिमी गोदावारी जिले के तूफान की चपेट में आने की आशंका है. इसे देखते हुए इन जिलों के नियंत्रण कक्ष के नंबर जारी किए गए हैं.

श्रीकाकुलम : 08942-225361, 9652838191, टोल फ्री नंबर 1800-425-6625

विजयनगरम : 08922-278770/236947

विशाखापत्तनम : 0891-2563121, टोल फ्री 1800-425-00002

पूर्वी गोदावरी : 884-2365424/2365506, टोल फ्री 1800-4253077/4251077

पश्चिमी गोदावरी : 08812-230050/230934/252655, टोल फ्री 1800-4258848

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!