स्वास्थ्य

हार्ट अटैक से ऐसे बचें

न्यूयार्क | डेस्क: नियमित व्यायाम करने और सक्रिय रहने वाले लोगों में पहला हृदयाघात यानी दिल का दौरा झेलने की क्षमता होती है. इनकी तुलना में सुस्त जीवनशैली वाले लोगों की मौत पहले हृदयाघात में ही हो जाने की आशंका रहती है. एक नए शोध में यह बात उजागर हुई है. अमेरिका के डेट्राइट स्थित ‘हेनरी फोर्ड हेल्थ सिस्टम’ से इस अध्ययन के शोधार्थी क्लिंटन ब्रॉनर ने बताया, “उच्च स्वास्थ्य और सक्रिय रहने वाले लोग पहले हृदयाघात को आसानी से झेल सकते हैं.”

शोधार्थियों ने बताया कि अध्ययन के दौरान चिकित्सकों के पास आने वाले लोगों को जोखिम कारकों से बचने के लिए व्यायाम करने की सलाह दी गई थी.

निष्कर्षो के आधार पर सामने आया कि जो रोगी अधिक सक्रिय रहते थे, उन्हें जब पहला हृदयाघात हुआ तो उस पूरे साल उन्हें हृदयाघात से होने वाली मौत का खतरा कम रहा.

यह शोध ऑनलाइन पत्रिका ‘मायो क्लीनिक प्रोसीडिंग्स’ में प्रकाशित हुआ है.

error: Content is protected !!