सरगुजा

चुनाव में मधुमक्खियों का आतंक

अंबिकापुर | संवाददाता: लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के सरगुजा और जशपुर जिले के दो मतदान केंद्रों पर मधुमक्खियों ने जम कर उत्पात मचाया. माओवादियों के मद्देनज़र कड़ी सुरक्षा वाले इन दोनों ही इलाकों में गुरुवार सुबह जैसे ही मतदान शुरू हुआ, मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इसके बाद मतदानकर्मियों को वहां से भागना पड़ा. इस घटना में छह मतदानकर्मी घायल हो गए.

जिला प्रशासन के अनुसार अंबिकापुर के अमेरा दुग्गु और जशपुर जिले के बगीचा थानांतर्गत जिक्की गांव में मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इसमें जशपुर जिले के मतदान केंद्र पर छह मतदानकर्मी घायल हो गए. इससे यहां पर घंटों तक मतदान कार्य प्रभावित हुआ. अंबिकापुर के अमेरा दुग्गु में भी मतदान का काम प्रभावित हुआ.

वहीं राजधानी रायपुर के श्यामनगर स्थित बूथ पर भी दो घंटे बाद तक मतदान शुरू नहीं हो सका. यहां पर ईवीएम मशीन ठीक काम नहीं कर रही है, इसलिए वोटिंग रूकी हुई थी. बिलासपुर में भी कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी के कारण मतदान का काम घंटे भर देर से शुरु हो सका.

error: Content is protected !!