राष्ट्र

हेडली की गवाही टली

मुंबई | समाचार डेस्क: आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली की गवाही गुरुवार तक के लिये टल गई है. आतंकवादी हेडली की अमरीका की जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो रही गवाही बुधवार को तकनीकी खामी की वजह से रुक गई. गवाही अब गुरुवार तक के लिए टल गई है. विशेष लोक अभियोजक उज्जवल निकम ने यहां संवाददाताओं को बताया, “हेडली की गवाही बुधवार जारी रहने की उम्मीद थी. बदकिस्मती से अमरीका की ओर से कुछ तकनीकी खामी की वजह से वे लोग हमसे संपर्क नहीं कर सके. अब गवाही गुरुवार तक के लिए टल गई है.”

अमरीका गुरुवार को होने वाली अगली सुनवाई अतिरिक्त 90 मिनट तक जारी रखने के लिए तैयार हो गया है. तकनीकी खामी दूर होने के बाद गुरुवार सुबह सात बजे से अपराह्न् 1.30 बजे तक विशेष टाडा अदालत के न्यायाधीश जी.ए. सनाप के समक्ष हेडली की गवाही जारी रह सकती है.

निकम ने कहा, “हमारी तरफ से कोई तकनीकी दिक्कत नहीं हुई. कल होने वाली सुनवाई संभवत: अपराह्न् 1.30 बजे से ज्यादा देर तक चल सकती है. यह अमरीका की सहूलियत पर निर्भर है. हमें हमारा केस गुरुवार से आगे बढ़ने की उम्मीद है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!