पास-पड़ोस

गुजरात: उना में दलितों पर फिर हमला

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: गुजरात के उना में दलितों पर हमला करने वाले 27 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उल्लेखनीय है कि दलितों की अस्मिता रैली से लौटने वालों को कथित गौरक्षकों द्वारा फिर से पीटे जाने की घटना घटी है. इससे पहले 11 जुलाई को कथित गौरक्षको ने दलितों की पिटाई करते हुये वीडियो बनाया था जिससे देश के दलितों में आक्रोश फैल गया था. उना में उसी के खिलाफ हजारों की संक्या में दलित एकत्र हुये थे. यहां से लौटते समय उन पर हमलें की खबर है. हिंसक झड़पों में 25 से ज्यादा दलित घायल हुये हैं.

रैली में हिस्सा लेकर नाथाभाई मकवाणा और उनके 10 साथी वापस जा रहे थे तो सामतेर गांव के पास कथित गौरक्षकों ने उनकी गाड़ी दोपहर करीब 12.30 बजे रोक ली. उन पर हॉकी, लोहे के सरिये, पत्थर वगैरह से हमला किया गया. करीब 60 लोगों ने उन्हें घेरकर हमला किया.

नाथाभाई का आरोप है कि हमले से 50 फीट दूरी पर ही पुलिस हथियार लेकर बैठी थी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया. साथ में सफर कर रहे 11 में से 9 लोगों को चोटें आईं हैं. बड़ी मुश्किल से जान बचाकर भाग पाये. 9 में से तीन लोगों को ज्यादा चोटें लगी होने की वजह से अहमदाबाद सिविल हस्पताल में भर्ती किया गया है.

पूरी अस्मिता रैली का नेतृत्व कर रहे युवा नेता जिग्नेश मेवाणी भी घायल लोगों से मिलने अहमदाबाद सिविल अस्पताल पहुंचे. जिग्नेश मेवाणी का आरोप है कि दलितों पर हमले तीन दिन से हो रहे हैं. जब अस्मिता रैली उना के करीब पहुंची तभी से उन पर हमले हो रहे हैं.

उन्होंने रैली से एक रात पहले भी खुद पुलिस स्टेशन जाकर आला अधिकारियों से दलितों को सुरक्षा प्रदान करने की गुजारिश की थी, लेकिन कुछ हुआ नहीं. किसी हमलावर को गिरफ्तार तक नहीं किया गया जिसकी वजह से दबंगों के हौसले बढ़ गए और ज्यादा हमले हुए. घायल लोग अहमदाबाद के सिविल अस्पताल, भावनगर और महुवा के अस्पताल में भर्ती हैं.

दूसरी ओर पुलिस कह रही है कि उन्होंने जरूरी कार्रवाई की और स्थिति को नियंत्रण में ले लिया. गीर सोमनाथ जिले के एसपी एचआर चौधरी का कहना है कि सामतेर में शाम तक प्रदर्शनकारी लोग रास्ता जाम किए थे और सड़क खाली नहीं कर रहे थे जिसकी वजह से कार्रवाई की गई. यहां भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कुल 46 राउन्ड टीयर गैस और 6 राउन्ड गोलियां भी दागी गईं. पूरी घटना में कुछ पुलिसकर्मी समेत करीब 10 लोग घायल हुए. यहां से करीब 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.

लेकिन, दलितों का आरोप है कि अगर कार्रवाई दो दिन पहले की होती तो दलितों पर हमले नहीं होते और वो घायल नहीं होते. इन घटनाओं के चलते गीर सोमनाथ जिले के उना और आसपास के इलाकों में दलितों में डर का माहौल बन गया है.

error: Content is protected !!