तकनीक

गूगल के सीईओ और वेतन एक डॉलर

वाशिंगटन | संवाददाता: इंटरनेट कंपनी गूगल के सीईओ की तनख्वाह कितनी होगी ? जवाब जरुर करोड़ों में होगा. लेकिन हकीकत ये है कि गूगल के सीईओ लैरी पेज और उनके पुरानी सहयोगी सर्गेई ब्रिन कंपनी से केवल 1 डॉलर की तनख्वाह लेते हैं. वैसे इन दोनों का गूगल में 20 अरब डॉलर का शेयर भी है.

गौरतलब है कि 70 के दशक में अमरीका की अर्थव्यवस्था को सुधारने के उद्देश्य से क्राइसलर कार के चेयरमैन ली लकोका ने एक डॉलर की रकम लेने की शुरुवात की थी. यह परंपरा बाद में भी बरकरार रही. एपल के सीइओ स्टीव जॉब्स भी एक डॉलर की ही तनख्वाह लेते थे और कैलिफोर्निया के गवर्नर रहे हॉलीवुड स्टार अर्नाल्ड श्वार्जनेगर भी. ऐसे लोगों की संख्या लाखों में है.

याहू के जेरी यंग और गूगल के चेयरमैन एरिक श्मिट भी हर साल एक डॉलर का वेतन ही लेते हैं. 2008 और 2009 में गूगल के सीईओ रहते हुए श्मिट ने सिर्फ एक डॉलर का वेतन लिया लेकिन 2008 में उन्हें बिल भुगतान के तौर पर 10 लाख डॉलर से ज्यादा मिले. मतलब ये कि इन सभी लोगों ने या तो सुविधायें लीं या इन कंपनियों में इनके करोड़ों रुपयों के शेयर हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!