छत्तीसगढ़दंतेवाड़ाबस्तर

दंतेवाड़ा में 4 माओवादी मारे गये

दंतेवाड़ा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में एक मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गये हैं. पुलिस का कहना है कि इस मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. अभी भी मुठभेड़ वाले इलाके में पुलिस अपना सर्चिंग अभियान चला रही है.

दंतेवाड़ा ज़िले के एसपी कमलोचन कश्यप के अनुसार आज जिला पुलिस बल, एसटीएफ और सीआरपीएफ का एक दल ऑपरेशन के लिये निकला था, जहां डब्ब कुन्ना के जंगल में माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई. इसके बाद पुलिस ने मौके से चार माओवादियों के शव बरामद किये.

पुलिस ने मारे गये माओवादियों में से दो की पहचान का दावा किया है. पुलिस के अनुसार एक शव मडकामी देवे का है, जिसे सीपीआई माओवादी की 26वीं प्लाटून का कमांडर बताया जा रहा है. इसके अलावा एक अन्य माओवादी की पहचान मासा के तौर पर की गई है. पुलिस का कहना है कि मासा झीरम घाटी कांड में वांछित था और यह कटेकल्याण एरिया का कमांडर था.

पुलिस ने मौके से .303 की चार राइफल, 12 और 315 बोर की एक-एक राइफल, लगभग 30 पिट्ठू भी बरामद किया है.

error: Content is protected !!