विविध

डायनासोर का जीवाश्म चीन में मिला

बीजिंग | एजेंसी: चीनी पुरातत्वविदों को चीन के शांगडोंग प्रांत में डायनासोर के जीवश्म मिले हैं. ये जीवाश्म 130 वर्षो से ज्यादा पुराने हैं. जिंगेंको गांव के पास एक खुदाई में मिले ये जीवाश्म हड्डी और अंडों के अवशेष हैं.

खुदाई के प्रभारी, अनुसंधानकर्ता वांग सिऑलिन ने बताया कि आगे के शोध के लिए सुरक्षित रखने के लिए वैज्ञानिकों ने जीवाश्मों को जिप्सम के साथ सील बंद कर दिया है.

वांग ने बताया, “अधिकांश जीवश्म अपेक्षाकृत पूरे थे. यह डायनासोर के पूरे कंकाल के संयोजन के लिए उपयुक्त है.”

वांग ने बताया कि जीवश्म का सबसे बड़ा हिस्सा ह्युमरस या ऊपरी बांह की हड्डी है जिसकी लंबाई 60 सेंटीमीटर से ज्यादा है.

2010 में इस क्षेत्र में पहली बार जीवश्म पाए गए थे. वैज्ञानिकों को इससे पहले भी डायनासोर के कई जीवश्म मिल चुके हैं.

error: Content is protected !!