छत्तीसगढ़दुर्ग

दुर्ग आरटीओ कार्यालय में आगजनी

दुर्ग: दुर्ग जिले के क्षेत्रीय परिवाहन अधिकारी (आरटीओ) कार्यालय में गुरुवार शाम आग लग जाने से वहां रखीं लगभग 30 हज़ार फाइलें जल कर खाक हो गईं. बताया जा रहा है कि आग से कार्यालय के उपरी मंजिल पर रखीं उन फाइलों को ज्यादा नुकसान पहुँचा है जो कि राज्य के गठन के पूर्व के मोटरसाइकिलों और ट्रैक्टरों से सबंधित थीं.

इन फाइलों को अभी तक कम्प्यूटराईज्ड नहीं किया जा सका था इसीलिए इस आग से कई पुराने रिकार्ड जल गए हैं. ऐसे में अब पुराने दस्तावेजों को तलाशनें में दिक्कत होगी. आग लगने का कारण गर्मी और शॉर्टसर्किट बताया जा रहा है.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार आग लगने की सूचना तुरंत फायरब्रिगेड को दे दी गई थी लेकिन फायरब्रिगेड की गाड़ी को आने में आधा घंटे से ज्यादा लग गया जिससे आग ने और भयावह रूप ले लिया.

जिला आरटीओ अधिकारी जीवन किशोर ध्रुव ने बताया है कि ऊपरी मंजिल पर रखी फाइलें राज्य गठन से पूर्व की थीं अतः अब इनकी योग्यता नहीं के बराबर है. लेकिन उसी कमरे में एक कंप्यूटर भी था जिसमें कुछ डाटा रखा हुआ था जिसका नुकसान अवश्य हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!