पास-पड़ोस

मुजफ्फरनगर पीड़ितों को आर्थिक पैकेज

लखनऊ | एजेंसी: मुजफ्फरनगर हिंसा में हिंसा के दौरान जिनकी चल और अचल सम्पत्ति का नुकसान हुआ है उन्हें राज्य सरकार आर्थिक मदद देगी. राज्य सरकार की तरफ से रविवार देर रात इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई. सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से जारी 6.84 करोड़ रुपये के पैकेज से उन लोगों को आर्थिक मदद दी जाएगी.

ज्ञात्वय रहे कि उत्तर प्रदेश सरकार के मुजफ्फरनगर और आस-पास के इलाकों में पिछले दिनों दो समुदायों के बीच हिंसा भड़की थी, जिसमें से 50 ज्यादा लोग मारे गए थे और तकरीबन सवा सौ लोग घायल हो गए थे. हिंसा के चलते 50 हजार लोग बेघर हुए थे. जिसमें दोनों ही समुदायों के कईयों को अपना घर-बार छोड़कर राहत शिविरो में पनाह लेनी पड़ी थी.

सरकार के मुताबिक इस आर्थिक पैकेज से 1054 लोग लाभान्वित होंगे जिन्हें प्रशासन द्वारा चिन्हित किया जा चुका है. चल-अचल सम्पत्ति के नुकसान के लिए अलग-अलग पैकेज निर्धारित किया गया है.

अधिकारियों के मुताबिक राजस्व विभाग सहित कुछ अन्य विभागों के अफसरों की टीमों द्वारा हिंसा के दौरान मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, शामली और हापुड़ जिलों में हुए सम्पत्ति के नुकसान का आकलन किया गया.

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के कवाल गांव में छेड़खानी की घटना से शुरू हुए विवाद के बाद सात सितंबर को हिंसा भड़क गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!