कलारचना

फिल्म ‘पीके’ का राज, गांधी का दर्शन?

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: आखिरकार आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ में ऐसा क्या है जिसे छुपाया जा रहा है. उसका कुछ-कुछ संकेत फिल्म के निर्देशक राजकुमार हीरानी ने दे दिया है. राजकुमार हीरानी की बातों से लगता है कि फिल्म ‘पीके’ में उनके फिल्म ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ के समान महात्मा गांधी के विचारों की छाप होगी. राजकुमार हीरानी ने ‘रिचर्ड एटनबॅरो और गांधी’ विषय पर व्याखान देते हुए खुलासा किया, “निश्चित रुप से फिल्म में गांधी की छाप आप सब आपको देखने को मिलेगी.” ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ फिल्म के कारण राजकुमार हीरानी को राष्ट्रपति पुरस्कार मिल चुका है. हालांकि, संजय दत्त तथा ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान में जमीन आसमान का फर्क है. यदि गांधी के विचारो को आमिर खान ने फिल्म ‘पीके’ में अपनाया होगा तो जाहिर है कि पीके अपने समय की सबसे बेहतरीन फिल्म साबित होगी.

फिल्म ‘पीके’ के निर्माता विधु विनोद कुमार हैं जिसका निर्देश राजकुमार हीरानी ने किया है. इस फिल्म में आमिर खान तथा ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ के संजय दत्त ने अभिनय किया है. इसके अलावा फिल्म में अनुष्‍का शर्मा , सुशांत सिंह राजपूत ने भी अपना किरदार निभाया है.

error: Content is protected !!