कलारचना

‘हंटर’ को चाहिये ‘Sex God’ का आशीर्वाद!

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: आमतौर पर फिल्मों की शुरुआत देवी-देवताओं से करने वाले बालीवुड की फिल्म ‘हंटर’ की शुरुआत’काम’ के देवता ‘कामदेव’ से होगी. बालीवुड के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है जब किसी फिल्म को ‘कामदेव’ को समर्पित किया जा रहा है. ‘कामदेव’ को कामुकता का देवता माना जाता है तथा इस फिल्म ‘हंटर’ की विषय वस्तु कामुकता ही है. इसीलिये फिल्म प्रोडक्शन कंपनी फैंटम फिल्म्स के मालिक अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी व विकास बहल ने बैनर की नई फिल्म ‘हंटर’ काम देवता कामदेव को समर्पित करने का फैसला लिया है. यह अजीबोगरीब फैसला उन तीनों ने मिलकर किया है. फैंटम से जुड़े एक सूत्र ने कहा, “बॉलीवुड की अधिकांश फिल्मों की शुरुआत में भगवान गणेश या शिव का लोगो व छवियां होती हैं. लेकिन हिंदी सिनेमा में पहली बार एक फिल्म की शुरुआत में कामदेव का प्रतीक होगा.”

‘हंटर’ के निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी इस बारे में उत्साहित हैं. हर्षवर्धन ने कहा, ‘हंटर’ नए जमाने की फिल्म है, जहां नायक प्यार को समझने से पूर्व एक सफर से होकर गुजरता है. मेरी नजर में इस फिल्म के पीछे कामदेव एक प्रेरणा हैं और हमने इसे उन्हें समर्पित करने का निर्णय लिया है.” निर्देशक हर्षवर्धन कुलकर्णी की फिल्म ‘हंटर’ में राधिका आप्टे और साई तम्हांकर ने खुलकर गर्म सीन दिये है. मराठी अभिनेत्री साई तम्हांकर इस फिल्म में सेक्सी भाभी बनी हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म की अभिनेत्री ने अंगों का खुलकर प्रदर्शन किया है. इस फिल्म ‘हंटर’ की कहानी ‘सविता भाभी’ पर आधारित है.

error: Content is protected !!