तकनीक

सोशल मीडिया का बादशाह, फेसबुक

टोरंटो | एजेंसी: फेसबुक सोशल मीडिया का बेताज बादशाह है. इसकी जानकारी एक ताजा सर्वेक्षण से मिली है. भारत में फेसबुक के माध्यम से कईयों ने अपने स्कूल के दिनों के दोस्तों को खोज निकाला है. युवा फेसबुक पर सिर्फ अपने दोस्तों और प्रियजनों से संपर्क करने के लिए ही लॉग इन नहीं होते, बल्कि इसके सहारे ई-कॉमर्स सेवा देने वाली दूसरी वेबसाइटों पर भी जाते हैं या फिर सिर्फ सोशल वेबसाइट पर उपस्थिति दर्ज कराने के लिए भी ऐसा करते हैं. यह जानकारी एक अध्ययन में सामने आई. अल्बर्टा की प्रौद्योगिकी कंपनी लॉगइनरेडियस इंक के आंकड़ों के मुताबिक 24 फीसदी उपभोक्ता अब गूगल प्लस का उपयोग कर रहे हैं और करीब 56 फीसदी अन्य वेबसाइट पर पहुंचने के लिए फेसबुक का उपयोग करते हैं.

एशियाई और यूरोपीय देशों के उपयोगकर्ताओं के फेसबुक या गूगल प्लस का उपयोग करने की अधिकतम संभावना होती है.

बिजरिपोर्ट वेबसाइट के मुताबिक सोशल शेयरिंग के लिए फेसबुक के पास 56 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है, जबकि उसके बाद ट्विटर की 12 फीसदी और गूगल प्लस की सात फीसदी है.

आंकड़ों के मुताबिक प्रौढ़ों के मुकाबले युवा सोशल वेबसाइट को अधिक तेजी से अपनाते हैं.

इसके मुताबिक 18-25 वर्ष और 25-35 वर्ष समूह में करीब एक तिहाई ने सोशल नेटवर्किं ग साइट पर अपनी उपस्थिति बनाई है.

अध्ययन में यह भी सामने आया कि 67 फीसदी लोग अपने कंप्यूटर से सोशल नेटवर्किंग साइट पर जाते हैं, जबकि 15 फीसदी से कम लोग इसके लिए स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं.

error: Content is protected !!