तकनीक

फेसबुक में नया वीडियो टूल

न्यूयॉर्क | एजेंसी: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने उपयोगकर्ताओं में वीडियो शेयरिग के प्रति ज्यादा से ज्यादा ललक पैदा करने के लिए एक व्यक्तिगत वीडियो निर्माण ‘टूल’ लांच किया है. फेसबुक के इस नए टूल का नाम ‘से थैंक्स’ है.

यह फेसबुक उपयोगकर्ताओं को उनकी और उनके दोस्तों की टाइमलाइन पर विशिष्ट रूप से निर्मित वीडियो पोस्ट करने और उसे शेयर करने की सहूलियत देता है.

वीडियो बनाने के लिए फेसबुक डॉट कॉम/थैंक्स विजिट करें और वीडियो का प्रीव्यू बनाने के लिए फेसबुक से एक फ्रेंड चुनें.

फेसबुक की एक ब्लॉग पोस्ट में इस बारे में लिखा गया है, “आप एक अलग थीम का चयन एवं उन तस्वीरों को एडिट और पोस्ट कर पाएंगे, जो आपकी दोस्ती को दर्शाती हैं.”

फेसबुक उपयोगकर्ता जब अपनी वीडियो पूरी बना लेंगे, तो इसे अपनी खुद की टाइमलाइन पर पोस्ट करने और दोस्तों को इसमें टैग करने से पूर्व उनके पास एक व्यक्तिगत संदेश जोड़ने का विकल्प होगा.

error: Content is protected !!