देश विदेश

मिस्र का विमान 69 यात्रियों सह लापता

काहिरा | समाचार डेस्क: मिस्र की विमानन कंपनी ‘इजिप्ट एयर’ का विमान गुरुवार को पेरिस से काहिरा आते समय 69 यात्रियों सहित लापता हो गया. विमान मिस्र के वायुक्षेत्र में पूर्वी भूमध्य सागर के ऊपर 37,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था.

समाचार चैनल ‘सीएनएन’ ने विमानन कंपनी की वेबसाइट पर जारी बयान के हवाले से बताया कि चार्ल्स डी गॉले हवाईअड्डे का कहना है कि विमान रात 11.09 बजे पेरिस से रवाना हुआ था और इसके तड़के 3.15 बजे काहिरा में उतरने की उम्मीद थी.

विमानन कंपनी के अधिकारी का कहना है कि विमान का तड़के 2.45 बजे रडार से संपर्क टूट गया.

‘इजिप्टएयर’ के उपाध्यक्ष कैप्टन अहमद अदेल ने बताया कि उड़ान संख्या ए320 में 56 यात्री सावर थे, जिसमें दो नवजात और 10 चालक दल के सदस्य थे.

विमान के कैप्टन के पास 6,000 उड़ान घंटे विमान को उड़ाने का अनुभव था, जबकि फर्स्ट ऑफिसर के पास 4,000 घंटे का अनुभव था.

मिस्र की नौसेना क्षेत्र में विमान की खोज के लिए खोज एवं बचाव अभियान चला रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!