कलारचना

‘दम लगा के हइशा’ बेदिलों का मिलन

मुंबई | मनोरंजन डेस्क: फिल्म ‘दम लगा के हइशा’ दो बेदिलों के मिलन की कहानी है. दो विपरीत लोगों के मन में एक दूसरे के लिए प्रेम उपजने की कहानी ‘दम लगा के हइशा’ को सिनेमा जगत की सराहना मिल रही है. फिल्म का मुख्य संदेश है, ‘प्रेम किसी भी रूप में सामने आ सकता है.’ इसमें भूमि पेडनेकर और आयुष्मान खुराना ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं.

फिल्म की कहानी एक नवदंपति के बारे में है, जिनकी शादी पारिवारिक दबाव में होती है, लेकिन आखिरकार दोनों एक दूसरे की कमियों को नजरअंदाज करते हुए एक दूसरे में सच्चा प्रेम ढूंढ लेते हैं.

अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने फिल्म के बारे में ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ सच्चे प्रेम की कहानी है.”

अभिनेता राजकुमार राव ने लिखा, “खूबसूरत किरदारों और खूबसूरत अभिनय वाली फिल्म है. यह फिल्म जरूर देखिए.”

साकिब ने लिखा, “लंबे अरसे बाद आप एक दिलचस्प और प्यारी फिल्म देखेंगे और इसके कलाकारों से प्यार कर बैठेंगे.”

रणवीर सिंह ने लिखा, “मेरी प्यार भूमि को फिल्म ‘दम लगा के हइशा’ के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. इसे देखने के लिए बेसब्र हूं.”

मनीष शर्मा निर्मित यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में आ चुकी है.

error: Content is protected !!