छत्तीसगढ़रायपुर

1 जनवरी को रायपुर Rly उड़ाने की धमकी

रायपुर | संवाददाता: रायपुर रेलवे स्टेशन को 1 जनवरी को उड़ा देने की संदिग्ध सूचना मिली है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन को 1 जनवरी को आतंकवादियों द्वारा उड़ा देने की संदिग्ध सूचना शनिवार को रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के हेल्पलाइन नंबर 182 पर मिली है. यह फोन काल शनिवार दोपहर के 3 बजे के करीब की गई. संदिग्ध नंबर से की गई फोन काल में कहा गया है कि कोरबा से 10 आतंकवादी रायपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने के लिये आ रहें हैं.

इसके बाद से पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है तथा रायपुर रेलवे स्टेशन की जांच की जा रही है. संदिग्ध नंबर से आये फोन काल की सूचना रेलवे के मंडल सुरक्षा आयुक्त विनोद कुमार को दे दी गई है. सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर रायपुर रेलवे स्टेशन की जांच तत्काल बम तथा डॉग स्क्वॉड द्वारा शुरू कर दी गई है. जिला प्रशासन को भी इसकी सूचना दे दी गई है.

शाम 6 बजे से रायपुर के 6 थानों के प्रभारियों तथा सीएसपी द्वारा हर बैग व सामान की जांच की जा रही है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के हर विभाग को सतर्क कर दिया गया है.

जिला पुलिस की मदद से उस नंबर को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे फोन किया गया था.

यात्रियों से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या सामान की सूचना तुरंत 182 या 100 नंबर पर दें.

इस बात की भी पूरी संभावना है कि महज दहशत फैलाने के लिये यह फोन काल किया गया हो उसके बावजूद रेलवे, पुलिस तथा प्रशासन पूरी गंभीरता से यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरत रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!