खेल

युवराज के बचाव में उतरे हरभजन

नई दिल्ली | एजेंसी: फिरकी गेंदबाज हरभजन सिंह ने टी-20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तेजी से रन न बना सकने वाले युवराज सिंह का बचाव किया, और प्रशंसकों से कहा कि ‘एक खराब दिन’ के कारण उन्हें सूली पर न चढ़ा दें. हरभजन ने क्रिकेट प्रशंसकों को विश्वकप 2007 और विश्वकप 2011 मं युवराज सिंह की उम्दा विजयी पारियों की याद भी दिलाई.

हरभजन ने युवराज का बचाव करते हुए अपने ट्विटर खाते पर लिखा, “युवराज सिंह पर हर तरफ से आरोपों की बौछार देखकर काफी बुरा लग रहा है. जरा सोचिए इसी युवराज ने आपको दो विश्वकप जितकर दिए हैं. युवराज देश के कुछ चुनिंदा मैच जिताऊ खिलाड़ियों में से हैं.”

हरभजन ने खेल प्रशंसकों से सिर्फ ‘एक दिन खराब प्रदर्शन करने’ के कारण युवराज सिंह की आलोचना न करने का अनुरोध किया.

हरभजन ने आगे कहा, “भूलिए मत कि युवराज वहां अकेले थे. टीम में 10 खिलाड़ी और थे. सिर्फ युवराज को ही बली का बकरा क्यों बनाया जा रहा है. क्रिकेट टीम द्वारा खेला जाने वाला खेल है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!