पास-पड़ोस

दिग्गी राजा की नाराजगी

भोपाल | एजेंसी: दिग्गी राजा इन दिनों अपनों से खुश नहीं हैं तथा अपनी नाराजगी का इजहार वे ट्वीट के माध्यम से कर रहे हैं. यही कारण है कि वह अपने को डूबता हुआ सूरज और हठ को नुकसानदायक बताने से भी नहीं हिचक रहे हैं.

मध्य प्रदेश की कांग्रेस की राजनीति में दिग्विजय सिंह सबसे ताकतवर नेताओं में से एक हैं. बीते दो दशक में राज्य में कांग्रेस की राजनीति में वही हुआ है, जो उन्होंने चाहा है. आगामी विधानसभा चुनाव से पहले हालात में कुछ बदलाव आया है, कांग्रेस ने केंद्रीय राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष बनाकर अघोषित तौर पर नया चेहरा सामने लाया है.

पार्टी ने एक तरफ जहां सिंधिया को आगे किया है, वहीं सिंधिया और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमलनाथ की जुगलबंदी ने दिग्विजय सिंह को राज्य में काफी कमजोर किया है. यह नजर भी आ रहा है. यही कारण है कि उन्हें बीते दिनों कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की चार रैलियों में पिछली कतार में बैठना पड़ा है. इसे कुछ लोग रणनीति का हिस्सा भी मानते हैं.

दिग्विजय सिंह ने ग्वालियर की सभा में राहुल गांधी की मौजूदगी में अपनी नाराजगी भी अपने ही अंदाज में जाहिर की थी. उन्होने कहा, “डूबते हुए सूरज को कौन पूजता है, उगता सूरज जो मंच पर है, उसे हम सब प्रणाम करते हैं.” इतना ही नहीं इंदौर में तो उन्होने स्वीकार भी कर लिया था, कि डूबता सूरज वे ही हैं.

ग्वालियर की सभा में दिग्विजय ने जहां खुद को डूबता सूरज बताया था, वहीं कहा था कि वे सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सामने मंच पर कभी नहीं बोलते हैं, मगर बाल हठ के आगे उन्हें बोलना पड़ रहा है. वहीं गुरुवार को ट्वीटर में हठ को नुकसानदायक बताकर नए सवाल खड़े किए हैं.

दिग्विजय ने अपने ट्वीट में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना शोभन सरकार पर उनकी टिप्पणी और फिर पलटी खाने पर हमला बोला है. इस ट्वीट में दिग्विजय ने एक तरफ मोदी पर हमला बोला है तो दूसरी ओर हठ को नुकसानदायक बताया है.

दिग्विजय सिंह का ट्वीट है-

‘बड़बोले’ जी फंस गए, कहकर इसे मजाक, धर्म भीरू जनता हुई, सुनकर इसे अवाक. सुनकर इसे अवाक, समझ में जल्दी आया. वोट बैंक जो ठोस, उसे नाराज कराया. कहें ‘अखिल’ कविराय, तुरत ही पलटी खाई, ‘करत संत सम्मान’, दे रहे खूब सफाई. आगे करें विचार, आज मानी तो मानी. कहें ‘अखिल’ कविराय, जरूरी है तरुणाई. पर अनुभव के बिना, सफलता किसने पाई? हठ कोई भी, है बुरी, सोच समझकर मान, बाल, त्रिया और राज हठ, करती है नुकसान. करती है नुकसान, सदा कहते हैं ग्यानी.

ज्ञात्वय रहे कि दिग्विजय सिंह एक चतुर राजनेता है, उनके बयान व ट्वीट रणनीति व नाराजगी जाहिर करने का हिस्सा हो सकते हैं. साथ ही पार्टी को संदेश भी देते हैं कि युवाओं को आगे बढ़ाने के साथ अनुभव को लेकर चलना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!