बाज़ार

फेड की कटौती के बाद भी निवेश तेज

मुंबई | एजेंसी: अमरीका फेड की कटौती के बावजूद भारत में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने करीब 1009 करोड़ रुपयों का निवेश किया है. जबकि पिछली बार फेड द्वारा राहत कटौती का संकेत दिए जाने के बाद शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज की गई थी.

यह आंकड़ा इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि अमरीका के केंद्रीय, बैंक फेडरल रिजर्व ने जनवरी से अपने वित्तीय राहत कार्यक्रम में 10 अरब डॉलर की कटौती की घोषणा की है, जिससे बाजार में तरलता में गिरावट आएगी.

एफआईआई ने एक, दो और तीन जनवरी को भारतीय शेयर बाजारों में कुल 4,155.5 करोड़ रुपये की लिवाली की. इस बीच एफआईआई ने 3,147 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

error: Content is protected !!